प्रयागराज ।
सहसों में हो रहे राम कथा में आए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि आज हम यहां पर राम कथा सुन रहे हैं और राम भक्त हनुमान जी के कॉरिडोर का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। उन्होंने प्रयागराज में हो रहे महा कुंभ के लिए सभी को आमंत्रित किया एवं कहा कि अपने रिश्तेदार नातेदार जो कि प्रदेश / देश से बाहर रह रहे हैं उनको आप सब आमंत्रित करिए और इस प्रयागराज की गरिमा को सबको दिखाइए। आज के पहले भी कई बार महाकुंभ हुए हैं लेकिन आप सब जानते हैं कि ऐसी व्यवस्थाएं पहले कभी नहीं हुई , आज प्रयागराज को पूरे दुल्हन की तरह सजाया गया है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार यह चाहती है कि हिंदू धर्म के सुरक्षा एवं संस्कृति को सजाए रखने के लिए महाकुंभ का यह मेला यह प्रतिबिंब है कि आज भी हमारी सनातन धर्म और संस्कृति जीवित है हम लोग कोई भी कार्य करते हैं तो लोगों को आमंत्रित करते हैं लेकिन सदियों से चली आ रही इस प्रयागराज के महाकुंभ में ना कोई कार्ड बना हुआ है ना किसी को आमंत्रित किया जाता है लेकिन बिना कार्ड और बिना आमंत्रण के यहां लगभग 40 करोड़ भक्तगण यहां पर आने का अनुमान है और हमें खुशी है कि आप सब प्रयागराज वाशी उनकी सेवा के लिए तत्पर हैं । इस महा कुंभ में सरकार आपकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है । राम कथा हमें जीवन जीना सीखती है, हमें राम कथा के श्रवण के बाद उसका पालन भी करना चाहिए , हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के साथ साथ उनके भाई भरत और प्रभु हनुमान जी का भी अनुशरण करना चाहिए