2007 विश्व कप की तरह क्या भारत-पाकिस्तान में होगा फाइनल?

टी20 विश्व कप 2022 को पहली फाइनलिस्ट टीम मिल चुकी है। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। वहीं, अब दूसरे सेमीफाइनल में एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।
अब 2007 टी20 वर्ल्ड कप की तरह भारत और पाकिस्तान में खिताबी भिड़ंत हो सकती है। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण खेला गया था। तब भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में और फाइनल, दोनों मैचों में हराया था। खिताबी मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पांच रन से जीत हासिल की थी। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ सकते हैं। पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच चुकी और अब भारत की बारी है।
पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई है और भारतीय टीम अगर अपना अगला मुकाबला जीतने में कामयाब रहती हैं, तो 15 साल बाद एकसाथ फाइनल में होंगी। 2007 के बाद भारतीय टीम 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल और 2016 में सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन इन दोनों संस्करण में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

2014 और 2016, दोनों साल पाकिस्तान दूसरे राउंड से बाहर हो गया था। वहीं, पाकिस्तान की टीम 2007 के बाद 2009 में भी फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन बनी थी। पाकिस्तान की टीम 2010, 2012 और 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भी अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि, तीनों मौकों पर टीम सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

Related posts

Leave a Comment