नवाबगंज। 20 फरवरी दिन गुरुवार को युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा विकास खण्ड कौड़िहार की खेल कूद प्रतियोगिता साईं क्रिकेट एकेडमी कौड़िहार में आयोजित की गयी है। जिसमें कई प्रकार के खेल दौड़,बॉलीबाल, लम्बी कूद,ऊंची कूद,गोला, डिस्कस, भाला, कबड्डी, आदि में प्रतिभाग कर सकते हैं। समस्त प्रतिभागियों को आधार कार्ड लाना आवश्यक है।यह जानकारी ब्लाक कमांडर प्रांतीय रक्षक दल जय प्रकाश पाण्डेय ने दी है।
अधिक जानकारी के लिए 7068411515 पर सम्पर्क कर सकते हैं।