मौनी रॉय ने टीवी से फिल्मों तक का शानदार और लम्बा सफर तय किया है। टीवी धारावाहिक नागिन ने मौनी के फैंस बेस में जबरदस्त इजाफा किया। मौनी ने वक्त के साथ अपने लुक में भी काफी बदलाव किया है। उनकी पुरानी तस्वीरें अक्सर इंटरनेट की सतह पर आती हैं तो फैंस भी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हैरान रह जाते हैं। मौनी अब एक स्टाइलिश और गॉर्जस एक्ट्रेस के तौर पर देखी जाती हैं।

उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पोस्ट हुई तस्वीरों में उनके स्टाइम और मिजाज का अंदाजा हो जाता है। भी बिकिना में तो कभी बोल्ड ड्रेसेज में मौनी कहर ढहाती रहती हैं। मगर कभी-कभी कुछ शरारती फॉलोअर्स एक्ट्रेस की खिंचाई भी कर देते हैं। हालांकि, मौनी पर मर मिटने वालों की तादाद कहीं लम्बी है। मौनी ने शुक्रवार को कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं।इन तस्वीरों में मौनी स्किन कलर का ब्लैक प्रिंट वाला ऑफ शोल्डर स्किन टाइट गाउन पहने हुए दिख रही हैं। हर तस्वीर में मौनी की अदा दिल चुराने के लिए काफी है। इस अंदाज में मौनी को देख फैंस दिवाने हो रहे हैं। तमाम फैंस ने तस्वीरों पर कमेंट किये हैं।कई ने फायर और दिल की इमोजी बनाकर अपने जज्बात जाहिर किये तो कई ने अपनी भावनाओं को शब्दों का जामा पहनाकर तारीफ की। वहीं, कुछ फैंस ने मौनी को छेड़ने वाले कमेंट किये। एक यूजर ने लिखा- मैम, यह गाउन आपने ली है या खुद बनायी है चादर से। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यार तुम्हें कितना बार समझाया है, तुम बात क्यों नहीं आतीं। एक ने लिखा कि ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस ट्रांस में हैं। एक यूजर ने मजाक किया कि अगर ठंड लग रही है तो मेरी जैकेट ले लीजिए।

Related posts

Leave a Comment