17 राज्यों के 179 इलीट इंडिया रैंकिंग खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

पुरुष एवं महिला वर्ग के विजेता को 23500, उपविजेता को मिलेगी 14500 रुपये की धनराशि

प्रयागराज। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम संजय गुप्ता स्मृति राष्ट्रीय स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता 12 से 14 नवम्बर तक अमिताभ बच्चन स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स (मेयोहॉल) में आयोजित की जायेगी। जिसका उद्घाटन स्थानीय शटलर एवं अर्जुन अवार्डी अभिन्न श्याम गुप्ता करेंगे। इस प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 179 इलीट इंडिया रैंकिंग खिलाड़ी भाग लेंगे।

प्रतियोगिता अध्यक्ष जस्टिस डीपी सिंह (रिटायर्ड) ने बताया कि प्रतियोगिता में 11 विभिन्न श्रेणियों में 18 टॉप 10 इंडिया रैंकिंग खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेता को 23500 रुपये एवं उपविजेता को 14500 रुपये की धनराशि मिलेगी। जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी को छह हजार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा इसमें बालक एवं बालिका वर्ग के भी मुकाबले होंगे।

उन्होंने बताया कि एक लाख पुरस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता को बालक एवं बालिका वर्ग में पांच भागों में बांटा गया है। इसमें अंडर-11, 13, 15, 17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग में मुकाबले होंगे। इसके अलावा पुरुष एवं महिला ओपन के भी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें सतीश चतुर्वेदी को अध्यक्ष, विकास तलवार को निदेशक मो. साबिर को समन्वयक बनाया गया है। प्रतियोगिता स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है।

Related posts

Leave a Comment