आईपीएल 2024 में 17 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स वर्से राजस्थान रॉयल्स मैच खेला जाना है। हालांकि, कोलकाता में होने वाला ये मैच रिशेड्यूल हो सकता है।
बीसीसीआई इस मैच को रिलोकेट कर सकता है या फिर इसको किसी और तारीख पर करा सकता है। इस बारे में फ्रेंचाइजी टीमों, स्टेट एसोसिएशन और ब्रॉडकास्टर्स को पहले ही सूचना दे दी गई है। क्रिकबज की खबर के मुताबिक इस पर बीसीसीआई जल्द ही आखिरी फैसला ले सकता है।
दरअसल, रामनवमी के चलते इस मैच को रिशेड्यूल या रिलोकेट किया जा सकता है। रामनवमी भारत में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है और कोलकाता में अथॉरिटी इस दिन सिक्योरिटी मुहैया कराने को लेकर थोड़ा चिंतित है। इसके अलावा साथ में देश में लोक सभा चुनाव भी चल रहे होंगे, ऐसे में सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए, बीसीसीआई इस पर जल्द फैसला ले सकता है।
बीसीसीआई इस मैच को कहीं और शिफ्ट करने की बजाय किसी और तारीख पर शिफ्ट करने की प्राथमिकता दे सकता है।