प्रयागराज । निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन शहर के सिविल लाइन साइड के स्टेनली रोड स्थित हनुमान मंदिर क्रॉसिंग के पास चर्चित पॉलीक्लिनिक एंड केमिस्ट के द्वारा आयोजित किया गया तथा नि:शुल्क जांच शिविर प्रातः 8:00 से दोपहर के 2:00 बजे तक लगाया गया।
शिविर में सर्वप्रथम परामर्श चिकित्सक एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम ए खान द्वारा बताया गया कि आजकल अधिकतर रोग जीवन शैली से संबंधित या हमारे गलत खानपान और मानसिक तनाव के कारण हो जाते हैं। हम सभी अपनी दैनिक जीवन शैली में थोड़ा सा बदलाव करके अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं। जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए।
शिविर में अलग-अलग समस्याओं से जूझ रहें मरीजों का शुगर जांच, रक्तचाप,नेत्र जांच, स्त्री रोग,मलेरिया,टीवी रोग आदि की जांच विशेषज्ञों द्वारा कर नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया। लगभग 160 मरीजों ने चर्चित पॉलीक्लिनिक एंड केमिस्ट के द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का लाभ उठाया।
शिविर में आए हुए मरीजों को छस्वसन चिकित्सक डॉ सौरभ पाण्डे, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एन.के .पाण्डे, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अल्का दास एवं डॉ अभिलाष कुमार के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गईं और मरीजों को कुछ जरूरी सुझाव भी दिए गए कि किन चीजों का जरूर सेवन करें ।
आज के युवाओं में योग के स्थान पर जिम अधिक प्रचलन में है, जिम में जाने वाले अधिकांश लोग हाई प्रोटीन डाइट के नाम पर आर्टिफिशल प्रोटीन का सेवन करते हैं या फिर अधिक मात्रा में सेवन करते हैं। इन दोनों ही कारणों से पेट की कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। जोकि कुछ समय पश्चात अन्य रूप में सामने आ सकते हैं। इसलिए यह अति आवश्यक है कि हम योग को अपनाएं व प्रोटीन को अपने भोजन में शामिल करने के लिए पनीर, दूध, दालें और अंकुरित भोजन (मूंग, मोठ, चना, सोयाबीन) का सेवन कर सकते हैं । बिना मौसम के महंगे फल और सब्जियां ना खाकर मौसम के अनुसार उपलब्ध फल व सब्जियों का सेवन अवश्य और समुचित मात्रा में करना चाहिए।