प्रयागराज । कुशीनगर के तुर्कपट्टी मे दिनांक 31 जुलाई 2024 को सूर्य प्रकाट्य उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा इस उत्सव में 151 तीर्थस्थानों के नदियों के पवित्र जल से सुर्य भगवान का अभिषेक किया जायेगा जिसके लिये एपीएन न्यूज के प्रबन्धक संपादक विनय रायजी ने गंगा यमुना सरस्वती की पावन मिलन स्थली संगम के अन्तराष्ट्रीय मूंछ नर्तक समाज सेवी गंगा सेवक राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ने पूरे प्रयागराज के नागरिको एवं गंगा भक्तों की ओर से संगम के अमृत जल को भरकर सूर्य अभिषेक के लिये तुर्क पट्टी कुशीनगर मे होने वाले अभिषेक के लिये विनय राय के हाथ भेजा।
151 तीर्थों के पवित्र जल में त्रिवेणी संगम का जल सूर्य अभिषेक के लिये भेजा
