149 एंड्राइड फोन बरामद

मिर्ज़ापुरl जनपद मोबाइल चोर में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली  जिससे चोरों में भय व्याप्त हो गया हैl अब तो बात पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में कुल 149 एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बरामदगी हुई है lजिसकी बाजारी कीमत 6,15,000 आं आकि गई  जिसमें 58 एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैl जिसमें सैमसंग आठ की कीमत 53,000 आकी  गई और सबसे कम कीमत जिओ लाइफ 1,500 बताई गई उक्त वार्ता पुलिस लाइन सभागार में आहूत की गई थी lबरामद टीम के प्रभारी स्वाट, सर्विलांस रामस्वरूप , नितिन कुमार ,आशुतोष सिंह मिथिलेश यादव आदि मौजूद थेl जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से 10,000 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की बात बताई गई l अमरेश दुबे मिर्जापुर

Related posts

Leave a Comment