सभी नगर निकाय कार्यालयों में आयोजित होगा विशेष मेगा कैम्प*
*जिलाधिकारी ने तैयारियों की समीक्षा की*
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा आज समस्त बैक के छेत्रिय प्रबंधक के साथ 14 एवं 15 मार्च को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले विशेष मेगा कैंप के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले आवेदनकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही पंजाब नैशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के छेत्रीय प्रबंधक के ऊपस्थित न रहने पर घोर नाराजगी व्यक्त की गई।
उन्होंने बताया कि जनपद में पीएम स्वनिधि योजना के तहत 31091 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से 27679 लोगों को ऋण उपलब्ध करा दिया गया है। शेष 3412 लोगों का लोन 1 सप्ताह के अंदर वितरीत करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने वाले 6885 लाभार्थियों ने अपने ऋण की ससमय वापसी कर दी है। ऐसे लाभार्थी योजना के अंतर्गत ₹20000 की द्वितीय किश्त प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन सभी संबंधित बैंको को निर्देश दे दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने पटरी-रेहड़ी व्यवसायियों से 14 एवं 15 मार्च को आयोजित होने वाले विशेष मेगा कैम्प में बड़ी संख्या में सहभागिता करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में नगर आयुक्त परियोजना अधिकारी डूडा , ऊपस्थित रहे।
*पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत डिजिटल ट्रांजेक्शन के हैं कई फायदे*
जिलाधिकारी द्वारा कहा गया की कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थी वेंडर को क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल ट्रांजैक्शन करने पर कई तरह के लाभ होते हैं। माह में 200 डिजिटल लेनदेन करने पर ₹100 प्रति माह की दर से 1200 रुपये का कैशबैक प्रतिवर्ष प्राप्त होगा, जिसके फलस्वरूप वेंडर को पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत प्राप्त ऋण पर किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना होगा। क्यूआर कोड के माध्यम से लेनदेन सुगम एवं सुरक्षित होता है तथा समय-समय पर कैशबैक भी प्राप्त होगा। जिसके लिए लाभार्थियों को विशेष अभियान के तहत डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निर्देश दिये गये ।