प्रयागराज:
भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में आईआरआरआई दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (आईएसएआरसी) और राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (एनएसआरटीसी) द्वारा वाराणसी में आयोजित 13वें राष्ट्रीय बीज सम्मेलन में आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के शुआट्स शोधकर्ताओं शिवम राय और निधि पांडे ने सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुतिकरण पुरस्कार जीता।
उद्यानिकी, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शुआट्स के विद्वानों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि 13वें राष्ट्रीय बीज सम्मेलन 2024 में हुए विचार-विमर्श और सिफारिशें उत्तर प्रदेश की बीज प्रणालियों को मजबूत बनाने और राज्य को गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन का केंद्र बनाने के लिए एक खाका के रूप में काम करेंगी।