12 श्रमिक विशेष गाड़ियों से कुल 14095 व्यक्ति लाये गए

संबंधित राज्यों की पूर्व सहमति के आधार पर चिन्हित यात्री समूहों को स्पष्ट रूप से पूर्व निर्धारित एक स्थान से दूसरे स्थान तक ही पहुंचाने के लिए श्रमिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये चार्टर सेवाएँ राज्य सरकारों की पूर्व लिखित सहमति के आधार पर संचालित हो रही हैं  और इनके लिए  रेलवे सीधे किसी भी यात्री को कोई टिकट जारी नहीं कर रहा है और इसके लिए किसी को भी किसी रेलवे स्टेशन पर नहीं आना चाहिए। दिनांक 01.05.2020 से प्रारंभ हुई इन सेवाओं के तहत  आज दिनांक 07.05.2020 तक उत्तर मध्य रेलवे ने कुल 106 ट्रेनें परिचालित की और उत्तर मध्य रेलवे के  प्रयागराज जंक्शनआगरा कैंटकानपुर सेंट्रल और बांदा स्टेशन पर टर्मिनेट हुई कुल 12 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 14095 प्रवासियों को लाया गया है।लॉकडाउन के दौरान छोटे साइज़ के पार्सल में आवश्यक वस्तुओं जैसे चिकित्सा सामग्रीचिकित्सा उपकरणभोजन इत्यादि के परिवहन को ध्यान में रखते हुएउत्तर मध्य रेलवे ने दिनांक 06.05.2020 तक कुल 458 समयसारिणी बद्ध पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया हैजिनकी समयपालनता 90% रही है जो एक उत्कृष्ट प्रयास है। दिनांक 08.04.2020 से समयसारिणीबद्ध पार्सल सेवाओं के प्रारंभ होने से अब तक उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र में 08 दिनों के दौरान 100% समयपालनता रही है और इन ट्रेनों की औसत गति 75 किलोमीटर प्रतिघंटा बनाए रखी गई है। इन ट्रेन से उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 108 टन मेडिकल सामान सहित कुल 243 टन पार्सल का लदान और परिवहन किया गया है।

Related posts

Leave a Comment