संबंधित राज्यों की पूर्व सहमति के आधार पर चिन्हित यात्री समूहों को स्पष्ट रूप से पूर्व निर्धारित एक स्थान से दूसरे स्थान तक ही पहुंचाने के लिए श्रमिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये चार्टर सेवाएँ राज्य सरकारों की पूर्व लिखित सहमति के आधार पर संचालित हो रही हैं और इनके लिए रेलवे सीधे किसी भी यात्री को कोई टिकट जारी नहीं कर रहा है और इसके लिए किसी को भी किसी रेलवे स्टेशन पर नहीं आना चाहिए। दिनांक 01.05.2020 से प्रारंभ हुई इन सेवाओं के तहत आज दिनांक 07.05.2020 तक उत्तर मध्य रेलवे ने कुल 106 ट्रेनें परिचालित की और उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल और बांदा स्टेशन पर टर्मिनेट हुई कुल 12 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 14095 प्रवासियों को लाया गया है।लॉकडाउन के दौरान छोटे साइज़ के पार्सल में आवश्यक वस्तुओं जैसे चिकित्सा सामग्री, चिकित्सा उपकरण, भोजन इत्यादि के परिवहन को ध्यान में रखते हुए, उत्तर मध्य रेलवे ने दिनांक 06.05.2020 तक कुल 458 समयसारिणी बद्ध पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया है, जिनकी समयपालनता 90% रही है जो एक उत्कृष्ट प्रयास है। दिनांक 08.04.2020 से समयसारिणीबद्ध पार्सल सेवाओं के प्रारंभ होने से अब तक उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र में 08 दिनों के दौरान 100% समयपालनता रही है और इन ट्रेनों की औसत गति 75 किलोमीटर प्रतिघंटा बनाए रखी गई है। इन ट्रेन से उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 108 टन मेडिकल सामान सहित कुल 243 टन पार्सल का लदान और परिवहन किया गया है।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...