प्रयागराज 23 अक्टूबर,2020।माफियाओं और गुंडों के आतंक से शहर पश्चिमी वासियों को मुक्ति मिली तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास एवं रोजगार के लिए प्रयत्नशील हूँ यह उदगार कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम,निवेश व निर्यात,खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा, वस्त्रोद्योग तथा एनआरआई विभाग उत्तर प्रदेश मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ग्राम शेरपुर में चौपाल कार्यक्रम में व्यक्त किया।
प्रेमचंद विश्वकर्मा ने स्वागत करते हुए कहा पिछले तीन सालों में गांव को विकास से जोड़ने बिजली,सड़क और स्वास्थ्य को लेकर ग्रामीणों को मा0 मंत्री के अथक प्रयास से बेहतर जीवन का मार्ग दिखाया है। विनोद पाल ने कहा कि पहले गांव के लोगों की जमीन कब्जा करना,चौराहों पर पिटाई करवाना आम जीवन बन चुका था अपराधियों की सरकार शहर पश्चिमी में स्थापित था।आज हर गांववासियों को माफियाओं और गुंडों से मुक्ति मिली। गांव में विकास का खाका से रूबरू कराते हुए विचार रखा।जिसपर मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मुझे चुना और जीत का आशीर्वाद दिया।मैं जमीन कब्जा कराने वाला नहीं हूँ न करता हूँ। बड़े से बड़े अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। मैं चाहता हूँ कि शहर पश्चिमी के हर गांव एक विकास व आदर्श मॉडल बनें तथा लोग स्वालम्बी बनकर पूरे प्रदेश को आदर्श प्रस्तुत करें। शहर पश्चिमी के हर गांव में अच्छा स्कूल हो,हर गांव के अंदर बढ़िया साफ सुथरा गलियां हो,सफाई और स्वच्छता के लिए गांव के प्रबुद्ध वर्ग आगे आना होगा। बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजें। एक सकारात्मक विचारधारा ही समस्या समाधान का निदान है।जिन माफियाओं ने गरीबों के घरों में बुलडोजर चलावा था उन लोगों के लिए चंडी बनकर माफियाओं के घरों में मा0 योगी जी बुलडोजर चलवा कर नेस्तनाबूद करने के लिए कृतसंकल्पित है।शहर पश्चिमी में बच्चों के खेल स्टेडियम जल्द ही बनेगा जहाँ से प्रतिभाशाली खिलाडी निकलकर विश्व में ख्याति प्राप्त करेंगे।
मा0 मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि शहर पश्चिमी की महिलाओं के लिए स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण जिससे की वह सभी आत्मनिर्भर होकर परिवार को आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान कर सकें। ग्राम कादिलपुर में पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित बाल एवं महिला सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन के उपरांत 11 महिला समूहों जिन्होंने संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्हें चाबी सौंपते हुए कहा कि आप डॉक्टर, नर्स,आशा नहीं है किंतु आप महिलाओं के स्वास्थ्य,सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिए प्रेरक है। मिशन शक्ति की प्रेरणा से आगे बढ़ने का योगी सरकार ने हर गांव में सामुदायिक शौचालय और सुरक्षा का कवच प्रदान किया है जो इज्जतघर के रूप में स्थापित हो रहा है।स्वच्छता ही हम सब लोग जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है गोरखपुर में गंभीर बीमारी से काफी मरते थे,आज स्वच्छता ने बीमारी में अंकुश लग गया है।सखी मानव व महिला सेवा समिति की टीम को समूह के रूप एकजुट होकर स्वालम्बी बनकर एक महीने में 15 से बीस हजार आय बढ़ाने की प्रेरणा दी।अकेला कुछ नहीं कर सकता है लेकिन समूह के रूप में काम करने से महिलाओं के जीवन बदलेगा तो आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी। कुम्हारों द्वारा दीवाली में लगभग 25 लाख दिए बन रहे है।प्रदेश के बाजारों में चाइना की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति नहीं होगी बल्कि पहली बार प्रदेश के कुम्हारों द्वारा बनी गणेश और लक्ष्मी आदि मूर्तियां बिकेगी।
इस मौके पर एसडीएम सदर अजय नारायण सिंह, डीपीआरओ रेनु श्रीवास्तव, बीडीओ विकास शुक्ला, नमिता सिंह,संगीता सिंह,मनीषा पाल, रामलोचन साहू, कमलेश गौतम,पवन श्रीवास्तव, रामजी शुक्ला, चंद्रभूषण सिंह पटेल, रंजीव सिंह पटेल,नारायण केसरवानी, प्रेमचंद विश्वकर्मा,विनोद पाल,अनिल केसरवानी,ज्ञान बाबू केसरवानी,बबलू सहपार, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।