11वीं बार RJD के अध्यक्ष बने लालू प्रसाद यादव, जेल से ही संभालेंगे पार्टी की कमान

एक बार फिर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। आपको बता दें कि आरजेडी को स्थापित हुए 22 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं ऐसे में यह 11वीं दफा है जब लालू प्रसाद यादव को अध्यक्ष बनाया गया हो। लालू प्रसाद यादव का नामांकन पत्र विधायक भोला यादव ने प्राप्त किया है। चूंकि अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन लालू यादव द्वारा भरा गया है, जिसके चलते वह फिर से पार्टी अध्यक्ष चुने गए हैं।लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाएं काफी तेज थी लेकिन लालू प्रसाद के एकमात्र नामांकन के बाद से अटकलों का बाजार थम गया। पार्टी की स्थापना के बाद से यह पहला मौका था जब लालू प्रसाद की गैरहाजिरी में उनका नामांकन उनके किसी प्रतिनिधि ने दाखिल किया हो।

Related posts

Leave a Comment