1000 सफाई मित्रों का हुआ सम्मान, धर्मगुरुओं ने बांटे कंबल और मिठाई

प्रयागराज  ।
नगर निगम प्रयागराज का विशेष स्वच्छता  अभियान शनिवार को भी जारी रहा।
इस दौरान जोन 04 के जोनल अधिकारी संजय ममगाई जी के नेतृत्व में निगम द्वारा साफ सफाई, जन जागरूकता अभियान, हर दुकान दस्तक अभियान, स्वच्छ तीर्थ अभियान इत्यादि गतिविधियां की गईं।
शंकराचार्य मंदिर भागवत भवन आलोपी बाग में हुई गतिविधियों के दौरान श्री स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ने नगर निगम प्रयागराज के 1000 सफाई मित्रों को कंबल और मिठाई देकर सम्मानित किया गया।
सफाई मित्रों के सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान जल कल विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
आयोजन में स्वच्छता पर ज़ोर देते हुए पीने का पानी स्टील की ग्लास में और भोजन पत्तों पर कराया गया।
जोनल अधिकारी  संजय ममगाई ने बताया कि यह आयोजन पूर्णत ज़ीरो वेस्ट इवेंट्स था।

Related posts

Leave a Comment