100 वार्डों में शुरू हुआ विशेष सफाई अभियान

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने झाड़ू लगाकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
 प्रधानमंत्री जी के प्रयागराज आगमन से एक दिन पहले 12 दिसंबर तक 100 वार्डों में चलाया जाएगा अभियान
प्रयागराज । नगर निगम प्रयागराज की ओर से मंगलवार को  महापौर गणेश केसरवानी जी की अध्यक्षता में विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ न्यू यमुना पुल, मिंटो पार्क के पास किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री एवं प्रयागराज के प्रभारी मंत्री  स्वतंत्र देव सिंह जी मौजूद रहे ।  मंत्री जी की अगुआई में महापौर जी, नगर आयुक्त  चंद्र मोहन गर्ग जी और अलग-अलग वार्ड के पार्षदों ने  झाड़ू लगाकर कर सफाई की । इसके बाद सभी पार्षद और नागरिकों ने अपने-अपने वार्डों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए  मंत्री जी ने नगर निगम की गाड़ी सभी वार्डों में हरी झंडी दिखाकर रवाना की ।
आयोजन में पार्षद सुनीता चोपड़ा जी, किरण जायसवाल जी, सोनू पाठक जी, मुकेश कसेरा जी, रूद्रसेन जायसवाल जी, आकाश सोनकर जी, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव और अरविंद राय जी, जोनल अधिकारी संजय मृणमयी जी, जलकल महाप्रबंधक कुमार गौरव जी व अन्य नागरिकों ने हिस्सा लिया । यह सफाई अभियान 100 वार्डों में  प्रधानमंत्री मंत्री  नरेंद्र मोदी जी के प्रयागराज आगमन से एक दिन पहले 12 दिसंबर तक चलाया जाएगा ।

Related posts

Leave a Comment