100 करोड़ के पार पहुंची अक्षय कुमार-कटरीना कैफ की फिल्म

रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने मंगलवार को 100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया। करीब डेढ़ साल तक पैनडेमिक की मार झेलती रही फिल्म इंडस्ट्री के लिए सूर्यवंशी एक बड़ी राहत लेकर आयी है।

फिल्म के 100 करोड़ क्लब में दाखिल होने से दर्शकों के सिनेमाघरों तक पहुंचने को लेकर तमाम आशंकाओं पर अब विराम लग गया है, जिसके चलते फिल्म कारोबार से जुड़े तमाम लोग उत्साहित हैं, खासकर एग्जिबिटर्स सेक्टर। सूर्यवंशी के इस प्रदर्शन से अब नवम्बर में रिलीज होने वाली बाकी फिल्मों के लिए भी उम्मीद बंध गयी है।

मंगलवार को सूर्यवंशी के कलेक्शंस में सोमवार के मुकाबले 15-20 फीसदी की गिरावट आयी और 11.22 करोड़ जमा किये। इसके साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी का पांच दिनों का कलेक्शन 102.81 करोड़ हो गया है। इससे पहले सोमवार तक फिल्म 91.59 करोड़ नेट कलेक्शन कर चुकी थी और 100 करोड़ तक पहुंचने के लिए सिर्फ 8.41 करोड़ की जरूरत थी।

सूर्यवंशी 100 करोड़ क्लब में अक्षय कुमार की 14वीं फिल्म है, जबकि निर्देशक रोहित शेट्टी की लगातार यह नौवीं फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का कलेक्शन किया है। इससे पहले गोलमाल 3 (106 करोड़), सिंघम (100 करोड़), बोल बच्चन (102 करोड़), चेन्नई एक्सप्रेस (227 करोड़), सिंघम रिटर्न्स (140 करोड़), दिलवाले (148 करोड़), गोलमाल अगेन (206 करोड़) और सिम्बा (240 करोड़) 100 करोड़ क्लब में पहुंच चुकी थीं।

Related posts

Leave a Comment