प्रयागराज। संगम की रेती पर विश्व कल्याण और लोगों की उन्नति के लिए अनवरत 10 वर्षों से दिव्य अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित हो रही है। यह ज्योति जिस परिसर में प्रज्जवलित हो रही है वहां पर दो 40 और 50 फिट के मचान बने हैं उसमें से 40 फिट के मचान पर प्रसिद्ध संत देवरहा बाबा की मूर्ति रखी गयी है जबकि 50 फिट के मचान पर दिव्य अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित हो रही है।
इसी परिसर और मचान पर विश्व प्रसिद्ध संत देवरहा बाबा महराज रहते थे जिनके आशीर्वाद के लिए लाखों लोग पंक्तिबद्ध रहते थे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी सहित अन्य देश की महान विभूतियां देवरहा बाबा से आशीर्वाद के लिए आती थी लेकिन वह कभी भी मंच से नीचे नहीं उतरते थे बल्कि आशीर्वाद और प्रसाद मंच के ऊपर से ही देते थे। वह विश्व कल्याण और लोगों की मंगलकामना की सदैव ईश्वर से प्रार्थना करते रहते थे। सबसे बड़ी बात यह थी कि देवरहा बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने वाला व्यक्ति सदैव चतुर्दिक उन्नति के पथ पर चलता रहता था। वह आजीवन मंच से ही लोगों को आशीर्वाद देते थे।
माघ मेला के संगम लोवर मार्ग पर श्री देवरहा बाबा मंच का शिविर लगा हुआ है। यह शिविर गर्मी, बारिश और ठंड में भी संगम की रेती पर लगा रहता है। बारिश के दौरान जब बाढ का पानी शिविर के ऊपर 25 से 30 फिट बहता है तब भी दिव्य अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित रहती है। यह अखण्ड ज्योति 50 फिट के यूकेलिप्टस पर सदैव प्रज्जवलित रहती है उसके प्रज्जवलित रहने के लिए चारों तरफ से घेर दिया गया है जिससे कि बुझने न पाए।
शिविर के व्यवस्थापक स्वामी रामदास महाराज ने बताया कि बाढ़ के दौरान अखण्ड ज्योति में घी वह लोग नाव से जाकर डालते हैं जिससे कि वह बराबर प्रज्जवलित होती रहे। उन्होंने बताया कि देवरहा बाबा के आशीर्वाद से आज तक कभी भी अखण्ड दिव्य ज्योति बुझी नहीं है। उन्होंने बताया कि देवरहा बाबा के आशीर्वाद से वर्ष भर विशाल अन्नक्षेत्र परिसर में चलता रहता है जहां हजारों श्रद्धालु दिनभर प्रसाद ग्रहण करते रहते हैं। स्वामी रामदास महाराज ने बताया कि विशाल गौशाला भी चलती है जिसमें हजारों गायो की सेवा होती है।