10 जुलाई को देवशयनी एकादशी के दिन बन रहे कई शुभ संयोग

हिंदू धर्म में आषाढ़ महीने में आने वाली दोनों एकादशी तिथियों का विशेष महत्व होता है। आषाढ़ महीने की पहली एकादशी को योगिनी और दूसरी या अंतिम एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है। इस साल देवशयनी एकादशी के दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं। इन शुभ संयोग के कारण इस एकादशी का महत्व और बढ़ रहा है। इस साल देवशयनी एकादशी 10 जुलाई, रविवार को है।

इन शुभ संयोग में मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी-

इस देवशयनी एकादशी के दिन शुभ व शुक्ल योग बन रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र में इन योग को शुभ योगों में गिना जाता है। इस अवधि में किए गए कार्यों में सफलता हासिल होने के साथ मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

देवशयनी एकादशी 2022 शुभ मुहूर्त-

देवशयनी एकादशी तिथि की शुरुआत 09 जुलाई को शाम 04 बजकर 39 मिनट से होगी। तिथि का समापन 10 जुलाई को दोपहर 02 बजकर 13 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार एकादशी व्रत 10 जुलाई को रथा जाएगा। व्रत पारण 11 जुलाई को होगा।

चातुर्मास भी होंगे शुरू-

चातुर्मास की शुरुआत देवशयनी एकादशी से मानी जाती है। इस बार चातुर्मास 10 जुलाई से आरंभ हो रहे हैं, क्योंकि इस दिन देवशयनी एकादशी भी है। इसका समापन देवउठनी एकादशी 4 नवंबर को होगा।

Related posts

Leave a Comment