आइसीसी टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम के हार का सामना करना पड़ा। लगातार पांच मैच जीतकर विजय रथ पर सवार इस टीम को पहली हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 176 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम ने आखिरी ओवर में मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस की धमाकेदार बल्लेबाजी से जीत हासिल की। पाकिस्तान की टीम ने लागतार पांच जीत के बाद टी20 विश्व कप में हार का सामना किया। टीम को मिली इस एक हार की वजह से अधूरे सपने के साथ वापस लौटना पड़ेगा। ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान ने पांच के पांच मैच जीते थे। ऐसा करने वाली इस टूर्नामेंट में वह अकेली ही टीम थी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट की एक मात्र हार ने उसका खेल खत्म कर दिया। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में पहले मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ जीत हासिल कर इतिहास रचा। इससे पहले टी20 विश्व कप में इस टीम ने भारत को कभी नहीं हराया था। दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात देकर टीम ने एक और बड़ा काम किया। फिर अफगानिस्तान, नामीबिया और स्काटलैंड को खिलाफ भी टीम ने जीत दर्ज की। लगातार पांच मैच जीतकर टाप पर रहते हुए टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...