1 मई विश्व मजदूर दिवस पर विभिन्न श्रमिक संगठनों ने मनाया श्रमिक दिवस

प्रयागराज।
मई दिवस समारोह समिति इलाहाबाद द्वारा सुभाष चौराहा प्रयागराज में शिकागो के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए  केंद्रीय,राज्य कर्मियों, शिक्षक संगठनो निजी क्षेत्र के दर्जनों श्रमिक संगठनों, राज्य कर्मचारी सन्युक्त परिषद श्रमिक दिवस पर सुभाष चौराहे भी एक बड़ी सभा करके करोना की चपेट में जिन संगठनों के पदाधिकारियों का स्वर्गवास हुआ उन सभी संगठन के नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, तथा शिकागो के अमर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर मई दिवस समारोह समिति के संयोजक हरीश चंद्र द्विवेदी, कनफेडरेशन आफ एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडेय, विकास भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी एलआईसी के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, बैंकिंग सेवा के अध्यक्ष मदन जी उपाध्याय, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बिजली विभाग के अध्यक्ष जवाहर विश्वकर्मा, संविदा कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सूरत पांडेय, पीडब्ल्यूडी के नेता घनश्याम पांडेय, माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के महामंत्री विवेक वर्मा, एजी ऑफिस ऑडिटर ब्रदर हुड के अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी, ए जी आडिट एवं अकाउंट के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, एटक के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, इंटक के अध्यक्ष अनु सिंह, देवी प्रसाद कुंवर जी, रवि मिश्रा, अनिल वर्मा आरपी कैथल घनश्याम मोर्या, मनोज श्रीवास्तव, सुभाष यादव आदि ने सभा को संबोधित किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडल तथा संचालन अविनाश मिश्रा द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment