08 मार्च से 22 मार्च 2020 तक ‘‘पोषण पखवाड़ा’’ मनाया जायेगा

अयोध्या 04 मार्च ।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में 08 मार्च से 22 मार्च 2020 तक ‘‘पोषण पखवाड़ा’’ मनाया जायेगा। उन्होंने इस पखवाड़े के दौरान पोषण से संबंधित जन आन्दोलन गतिविधियो का आयोजन वृहद स्तर पर किये जाने के निर्देश दिये है।
पोषण पखवाड़े के दौरान जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा गृह भ्रमण, सामुदायिक गतिविधियां, आशा द्वारा महिला बैठक तथा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के आयोजन पर फोकस करने के निर्देश दिये है। उन्होंने वंचित परिवारों तक पहुँच बनाने हेतु गांव की मैपिंग करने तथा सेवाओं से छूटे हुए लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए उनकी सूची बनाने, पखवाड़े के दौरान इन परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर भ्रमण करने। 0 से 2 वर्ष के सभी बच्चों के घर पखवाड़े के दौरान शत-प्रतिशत भ्रमण करने, उन्होंने परिवार के वरिष्ठ सदस्य जैसे पुरुष, बुजुर्ग सदस्य माॅ, सास आदि सेे गृह भ्रमण के दौरान अवश्य संपर्क करने को कहा। उन्होंने ऊपरी आहार के गुणवत्ता तथा विविधता पर सामुदायिक बैठकों तथा गृह भ्रमण के दौरान फोकस। प्रत्येक गृह भ्रमण में ऊपरी आहार के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु  AAA  पद्धति अर्थात Assess    (सुनो), Analyse     (समझो),  Act    (सलाह देना)  को उपयोग में लाना और वास्तविक स्थिति के आधार पर परामर्श देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये है कि पखवाड़े के दौरान फोकस परामर्श पर होना चाहिए ना कि मात्र गतिविधियों के आयोजन पर।

Related posts

Leave a Comment