04 भवनों पर गृहकर बकाये की कार्यावाही करते हुए भवनों को सील किया गया

प्रयागराज ।
नगर विकास विभाग उ0प्र0शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम प्रयागराज द्वारा गृहकर वसूली अभियान का नेतृत्व कर रहे मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  पी0के0द्विवेदी की वसूली टीम द्वारा  दिनांक 30 जनवरी 2024 को कई प्रस्तावित भवनों के बडे़ बकायेदारों/भवन स्वामियों के भवन पर कुर्की की कार्यवाही की गयी। जिसके अन्तर्गत जोनल कार्यलय मुटठीगंज क्षेत्र में वसूली टीम द्वारा भवन संख्या-282/251 मालवीय नगर वार्ड 62 स्वामिनी श्रीमती श्रीमनी अग्रवाल, पर रू0-01.53 लाख के बकाया गृहकर न जमा करने पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी, गृहकर मद में सभी 15 बडे़ बकायेदारो से वसूली के दौरान कुल धनराशि रू0-03.81 लाख प्राप्त हुआ।
जोनल कार्यालय खुल्दाबाद एवं ट्रान्सपोर्ट नगर के अन्तर्गत 11 बडे. बकायेदारों के विरूद्ध सीजर/कुर्की की कार्यवाही करते हुए भवन संख्या-77/63, 129/146 मोहल्ला पुरामनोहरदास द्वारा सम्पूर्ण धनराशि   रू0-01.22 लाख का भुगतान किया गया शेष 08 भवनों द्वारा कुल रू0-01.73 लाख गृहकर के मद में जमा कराया गया। भवन संख्या बी-1526 करैली स्कीम पर गृहकर बकाया अदा न करने के कारण सीजर/कुर्की की कार्यवाही की गयी। गृहकर मद में सभी 14 बडे़ बकायेदारो से वसूली के दौरान कुल धनराशि रू0-04.02 लाख प्राप्त हुआ।
जोनल कार्यालय जोन 04 अल्लापुर में भवन संख्या 899/666 कृष्णानगर भवन स्वामी  दीपक तथा भवन संख्या 915/679ए कृष्णा नगर भवन स्वामी  अमित चन्द्र यादव के भवन पर रू0-08.62 लाख के बकाये पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। गृहकर मद में सभी 15 बडे़ बकायेदारो से वसूली के दौरान कुल धनराशि रू0-03.41 लाख प्राप्त हुआ तथा जोनल कार्यालय जोन 03 में वसूली टीम द्वारा वसूली गयी धनराशि रू0-02.50 लाख की वसूली की गयी। इस प्रकार सभी जोनों से कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल धनराशि रू0-13.74 लाख कैश/चेक के माध्यम से वसूलयावी की गयी।
कार्यवाही के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  पी०के०द्विवेदी के नेतृत्व में कर अधीक्षक अल्लापुर  झम्मन सिंह व राजस्व निरीक्षक-2  लक्ष्मण प्रसाद, कर अधीक्षक मुटठीगंज  कुलदीप अवस्थी व  सुनील शेखर व राजस्व निरीक्षक  सौरभ कुमार, कर अधीक्षक कटरा श्रीमती मोनिका रस्तोगी व राजस्व निरीक्षक  अमित कुमार, कर अधीक्षक खुल्दाबाद  राकेश कुमार व राजस्व निरीक्षक-2 असद आलम, के साथ में नगर निगम प्रर्वतन दल की टीम कार्यवाही में शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment