04 नफर अभियुक्तगण शान्ति भंग करने में धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार

 नवाबगंज।  पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज व  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस उपायुक्त गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज व  सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव प्रयागराज  के पर्यवेक्षण व निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज के नेतृत्व में  दिनांक 03.07.2024 को थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने के क्रम में अभियुक्तगण 1. चांद अहमद पुत्र रशीउद्दीन उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम अकबरपुर उर्फ गंगागंज थाना नवावगंज कमि० प्रयागराज 2. अंजुम पुत्र मुल्जमिल हुसैन उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम अकबरपुर उर्फ गंगागंज थाना नवाबगंज कमि० प्रयागराज 3. राजकुमार पटेल पुत्र जगन्नाथ पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम मूसेपुर थाना नवाबगंज प्रयागराज 4. नीरज कुमार पुत्र मुन्ना लाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम आदमपुर थाना नवाबगंज कमि० प्रयागराज को गिरफ्तार कर उनका चालान अंतर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस किया गया एवं भारी धनराशि के मुचलके पर पाबन्द कराया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. चांद अहमद पुत्र रशीउद्दीन उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम अकबरपुर उर्फ गंगागंज थाना नवाबगंज कमि० प्रयागराज।
 2. अंजुम पुत्र मुल्वमिल हुसैन उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम अकबरपुर उर्फ गंगागंज थाना नवाबगंज कमि0 प्रयागराज
3. राजकुमार पटेल पुत्र जगन्नाथ पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम मूसेपुर थाना नवाबगंज प्रयागराज
4. नीरज कुमार पुत्र मुन्ना लाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम आदमपुर थाना नवाबगंज कमि० प्रयागराज
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम-
1.उ0नि0 कम्बोद सिंह थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 गौरव तिवारी थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।

Related posts

Leave a Comment