नारीबारी से प्रमोद बाबू सामाजिक सौहार्द और,भाई चारा और एक दूसरे के प्रति प्रेम की जरूरत डॉक्टर एस के त्रिपाठी, नारीबारी से प्रमोद बाबू झा ,वर्तमान परिवेश में जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सर्व,समाज के हित मे विभिन्न विकास योजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है ऐसे में आगामी 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से लोग विजय बनाएंगे
उक्त बातें सेंट्रल एकेडमी झूसी के डॉ एस के त्रिपाठी प्रतिनिधि भाजपानेता डा संगम मिश्र ने कही मवैया कला में आयोजित होली मिलन समारोह व सम्मेलन के दौरान विशिष्ट अतिथि से शंकर देव त्रिपाठी ने कहा कि हमारी पौराणिक परंपरा लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का कार्य करती है उन्होंने ग्राम प्रधान पूर्व सैनिक संतोष सिंह एवं संयोजक संजय सिंह सहित आगंतुक कवियों और क्षेत्रीय जनों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि इस त्यौहार को एक दूसरे के प्रति प्रेम भावना से जोड़ने की आवश्यकता है इस मौके पर कबिलाई बिहारी लाल अंबर के संचालन मे दर्जनो कबियो ने काब्य पाठ किया वरिष्ठ पत्कबि प्रमोद बाबू झा ने कहा होली का त्योहार लोगों के बीच और आपसी सामंजस्य और भाईचारा का प्रतीक है आगंतुक जनों को धन्यवाद देते हुए ग्राम प्रधान संतोष सिंह पूर्व सैनिक ने कहा कि जिस तरह से होली मिलन समारोह में लोगों ने आकर अपनी भावना को व्यक्त किया इसके लिए सभी को साधुवाद देता हूं उधर संजय सिंह ने कहा कि लोगों का प्यार व्यवहार मिलता रहे तो गांव के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र का भी चहुंमुखी विकास होगा इस मौके पर पृथ्वीराज साहू प्रधान झझरा चौबे प्रदीप मिश्रा प्रधान सतपुरा सूबेदार सिंह प्रधान प्रतिनिधि फुल तारा समाज सेवी डॉक्टर आसाराम शुक्ला
: रतीभान यादव बच्चू लाल राम प्रवेश के अलावा वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा दिवाकर त्रिपाठी सोनू सिंह बघेल बबलू शुक्ला राजेंद्र प्रताप सिंह पिंटू सहित पत्रकारगढ़,भारत लाल प्रधान
कृष्णराज सिंह पुष्पराज सिंह धनुष सिंह बाबा तिवारी सूबेदार सिंह प्रदीप कुमार मिश्रा पिंटू मौजूद रहे