प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा होली के पर्व पर यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने हेतु गाड़ी सं. 82461-04118 प्रयागराज- आनंदविहार (ट) होली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी सं. 82461 -04118 प्रयागराज-आनंद विहार (ट) होली सुविधा विशेष सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 82461 प्रयागराज से 11 मार्च को तथा गाड़ी 04118 आनंदविहार (ट) से 12 मार्च को एक फेरा चलेगी। इस गाड़ी संरचना में सामान्य श्रेणी के 4, स्लीपर श्रेणी 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 4, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी 1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 2, एसएलआरडी 2 के डिब्बे होंगे।