उतरांव । होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने व सुरक्षा को लेकर मंगलवार को उतरांव थाना की पुलिस ने रूट मार्च किया। क्षेत्र में लोगों शांति का संदेश दिया। होली का त्योहार शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की। आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने कड़ी में थाना अध्यक्ष उतरांव श्रावण कुमार व वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने करीब दर्जनों संख्या में पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस टीम चार पहिया और बाइक से भ्रमण कर शान्ति का संदेश दिया। पुलिस ने क्षेत्र के बलीपुर जलालपुर कटहरा दम गड़ा उतराव,बरेठी,बसगित, महुआ कोठी,सिठौली,एकडला, जगतपुर मंडोर चका सहित अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। जनता को संदेश दिया कि पर्व में खलल ड़ालने वालों की अब खैर नही है। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में होली एवं शब ए बरात को निर्भीक होकर मनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। बाइक व चार पहिया से कस्बे के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुलिस ने रूट मार्च किया। उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह, गौरव तिवारी,आजाद,भानु चंद्र शुक्ला,मोहम्मद आरिफ, विजय, नीरज,युवराज,आनंद सिंह पारस नाथ पांडे सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...