होली के बाद इन नेचुरल फेस पैक्स से सिर्फ रंग नहीं उतरेगा, मिलेगा गजब का ग्लो भी

होली का त्योहार यकीनन मन को काफी भाता है, लेकिन जब हर कोई रंग से जमकर खेलता है तो बाद में समस्या यह होती है कि इन कलर्स को कैसे निकाला जाए। आमतौर पर रंगों से खेलने के बाद उसे स्किन से निकालना काफी मुश्किल होता है और जब स्किन को जोर से रगड़ा जाए तो इससे स्किन में रैशेज, जलन व अन्य कई तरह की समस्याएं होती है। होली के बाद स्किन काफी डल भी नजर आती है। ऐसे में स्किन से कलर्स निकालने और उसे दोबारा ग्लोइंग बनाने के लिए फेस पैक का सहारा लिया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इन फेस पैक्स के बारे में−
दही का कमाल
एक कटोरी दही में दो टेबलस्पून नींबू का रस मिलाएं और इसे अपनी स्किन पर लगाएं। कुछ देर बाद सामान्य पानी से स्किन को वॉश करें। दही व नींबू ना सिर्फ आपकी स्किन से कलर निकालने में मदद करेगा। बल्कि दही आपकी स्किन को नेचुरली मॉइश्चर करेगी, बल्कि नींबू आपकी स्किन के कलर को भी लाइट करेगा।
बेसन की मदद
अक्सर स्किन को निखारने के लिए महिलाएं बेसन का उबटन लगाती हैं। आप भी इस उबटन का इस्तेमाल होली के बाद कर सकती है। इसके लिए आप गुलाब जल में बेसन, बादाम का तेल और मलाई मिक्स करें। अब इसका एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर कलर्स वाले स्थान पर लगाएं और इसे तब तक लगा रहने दें, जब तक यह सूख ना जाएं। इसके बाद आप इसे हल्का रब करते हुए निकालें। कलर आसानी से निकल जाएगा। वैसे आप इस उबटन को अपनी पूरी स्किन पर भी लगा सकती हैं।
 
दूध का पैक
अगर आपको होली के बाद अपनी स्किन में रूखापन महसूस हो रहा है तो आप इस पैक को लगा सकती हैं। इसके लिए आप एक चम्मच बादाम के पाउडर को एक चम्मच शहद, कुछ बूंदे नींबू के रस और दूध में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और एक स्मूद पेस्ट बनाएं। अब आप इसे अपने फेस पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें। जब यह पैक सूख जाए तो आप हाथों को गीला करके उसकी मदद से पैक को क्लीन करें।
पपीते का इस्तेमाल
वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप स्किन के नेचुरल कलर व ग्लो को वापिस लाने के लिए पपीते की मदद ले सकती हैं। पपीते का पैक बनाने  के लिए आप एक बाउल में पपीता, नींबू का रस और मिल्क पाउडर डालकर एक पेस्ट बनाएं। अब इसे अपनी स्किन पर लगाकर करीबन 20 मिनट के लिए ऐसे  ही छोड़ दें। आखिरी में साफ पानी की मदद से स्किन को क्लीन करें।

Related posts

Leave a Comment