होटल कान्हा श्याम आज अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है

रजत जयन्ती के अवसर पर खाद्य एवं पेय पदार्थ पर 25% की विषेष छूट
प्रयागराज । होटल कान्हा श्याम अपनी (रजत जयन्ती) 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। होटल कान्हा श्याम का उद्घाटन 20 जुलाई 1997 को तत्कालीन उत्तर प्रदेश के गर्वनर महामहिम  रोमेश भण्डारी  द्वारा किया गया था। इसके उद्घाटन कार्यक्रम में  मुरली मनोहर जोशी , केशरीनाथ त्रिपाठी , नरेन्द्र कुमार सिंह गौड ,  रेवती रमन सिंह , श्रीमती रीता जोशी ,  प्रमोद तिवारी  तथा कई गणमान्य हस्तियां शामिल हुये थे। यह होटल पिछले 25 वर्षों से अपने अतिथियों को उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करता रहा है। अपनी इन्हीं उत्कृष्ठ सेवाओं तथा अपनी भव्यता की वजह से लोगों की पहली पसन्द बना हुआ है। सन् 1997 के बाद से इस होटल ने बहुत सारी नई सुविधाएं प्रारम्भ की गयी हैं, जैसे जन्नत रेस्टोरेण्ट, आरिस स्पॉ, सैलून, मैगनम जिम, तथा मेम्बर्स के लिए मिलान्ज लाउन्ज तथा इसी वर्ष पैटियो- अल्फैस्को का भी शुभारम्भ किया गया है। होटल कान्हा श्याम को देश विदेष के तमाम गणमान्य व्यक्तियों के आतिथ्य का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसमें देश विदेष के प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेषों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मंत्री तथा तमाम फ़िल्मी सितारे शामिल है।
होटल कान्हा श्याम अपनी 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न प्रकार के फूड फेस्टिवल का भी आयोजन कर रहा है जो क्रमष 21 जुलाई से 24 जुलाई तक पंजाबी फूड फेस्टिवल 25 जुलाई से 28 जुलाई तक राजस्थानी फूड फेस्टिवल 29 जुलाई से 1 अगस्त तक ओरियंटल फूड फेस्टिवल, 02 अगस्त से 05 अगस्त तक कान्टीनेन्टल फूड फेस्टिवल, D6 अगस्त से 09 अगस्त तक नवाबी फूड फेस्टिवल, होटल के कॉफी शॉप पैटियों में 07 बजे से आयोजित होगा इसके अलावा  10 अगस्त से 15 अगस्त तक बारादरी के मैन्यू के भी फूड फेस्टिवल का आयोजन जन्नत रेस्टोरेण्ट में रात्रि 7 बजे से होगा।
होटल कान्हा श्याम अपने रजत जयन्ती समारोह के शुभ अवसर पर अपने अतिथियों को  20 जुलाई 2022 से 15 अगस्त 2022 तक सभी खाद्य एवं पेय पदार्थ पर 25% की विषेष छूट प्रदान कर रहा है।
होटल कान्हा श्याम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तौर पर 25 जुलाई को होटल कान्हा श्याम तथा सिविल लाइन्स व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधन में स्वच्छता अभियान का आयोजन कर रहा है एवं होटल कान्हा श्याम और रोट्ररी क्लब मिड टाउन प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधन में  08 अगस्त को होटल कान्हा श्याम में रक्तदान षिविर का आयोजन कर रहा है। इसके अलावा  09 अगस्त को होटल में कुकरी कम्पटीषन तथा  15 अगस्त को 10 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।
रजत जयन्ती समारोह का समापन होटल कान्हा श्याम 15 अगस्त को तिरंगे बुफे के साथ होगा। होटल के निर्देषक  विदुप अग्रहरि ने बताया कि होटल कान्हा श्याम तथा तेन्दु लीफ जंगल रिसार्ट पन्ना की श्रृंखला में एक और होटल शीघ्र ही गोवा में भी खुलने जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment