हॉलीवुड अभिनेता ब्रायन कॉक्स का कहना है कि जब नैतिकता के आभाव वाले इस युग में लोग अपनी जरूरतों को लेकर दुविधा में हैं, ऐसे में सीरिज ‘सक्सेशन’ में उनका किरदार वक्त के विरोधाभास को दिखाता है। क्रॉक्स ने सीरिज ‘सक्सेशन’में अपने किरदार के लिए पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता है, जिसके बारे में उनका कहना है कि ये किरदार नकारात्मक लेकिन फिर भी पसंद आने वाला है। ‘एचबीओ’ की इस ड्रामा सीरिज में कॉक्स ने नैतिक मूल्यों पर चलने वाले उद्योगपति लोगन रॉय का किरदार निभाया है। कॉक्स ने ‘पीटीआई-भाषा’ को लंदन से फोन पर दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ यह बेहतरीन किरदार है। यह किंग लियर या हैमलेट की तरह महान किरदार है। यह नकारात्मक होने के साथ ही सबके द्वारा पसंद किया जाता है। यह विरोधाभासों से भरा है। रुपर्ट मर्डोक या कॉनराड ब्लैक यहां तक की डोनाल्ड ट्रम्प की तरह नहीं है, लोगन के बारे में अच्छी बात यह है कि वह जो भी है, अपने दम पर है। उसे कुछ भी विरासत में नहीं मिला है।’’कई वर्ष पहले अपनी भारत यात्रा को याद करते हुए कॉक्स ने कहा कि ब्रिटिश साम्राज्य की सबसे बड़ी उपलब्धि भारत की खोज थी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि कई वर्ष पहले में कोलकता से मद्रास के लिए ट्रेन बुक कर रहा था… भारत की नौकरशाही ब्रिटिश मानसिकता के लिए पूरी तरह उपयुक्त है।’’ सीरिज ‘सक्सेशन’ के अभी तक दो सफल सीजन आ चुके हैं।
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...