रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के दायित्व के साथ ही रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।
इसी क्रम मे दिनांक 15.12. 2021 को हेल्पलाइन प्रयागराज से लेडीज कांस्टेबल शीला ने रेलवे सुरक्षा बल फफूंद को सूचना नोट कराई की ट्रेन नंबर 14163 के बी2 कोच में सीट नंबर 13 पर यात्री अपना बैग भूल गया है। सूचना पर हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार ने गाड़ी को अटेंड कराया गया| टीटी द्वारा बैग को दिया गया जिसकी सूचना यात्री को दी गई| बाद में यात्री अवध एक्सप्रेस द्वारा फफूंद स्टेशन पर आया और उसे एक ब्लैक कलर का बैग सही सलामत सुपुर्द किया गया|