हेलमेट व लाठी-डंडे से हमला कर किया घायल

पुलिस ने मेडिकल करा दर्ज किया एनसीआर
भुक्तभोगी ने नारीबारी पुलिस के ऊपर लगाए आरोप
नारीबारी से प्रमोद बाबू झा थाना शंकरगढ पुलिस चौकी नारीबारी क्षेत्र में बुधवार को सुबह दामाद ने अपने पिता के मौजूदगी व दो-तीन अज्ञातों के साथ मिलकर ससुर पर हेलमेट और डंडे से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। जिससे ससुर के नाक, सिर और आंख में चोटें आई पुलिस ने मेडिकल कराकर प्राथमिकी दर्ज कर हमलावर दामाद और पिता थाने को थाने ले गई।
 झंझरा चौबे कटरा तालाब निवासी गरुण मिश्र पुत्र स्व.मंडली प्रसाद मिश्र भुक्तभोगी ने बताया बुधवार को सुबह नारीबारी बाजार से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही भारत गैस एजेंसी नारीबारी अपने घर के तरफ मुड़े की वहां मौजूद दामाद शुभम दुबे अपने पिता दिवाकर प्रसाद दुबे व दो तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए हेलमेट व लाठी डंडे से हमला कर  घायल कर दिया। भुक्तभोगी गरूड़ लहूलुहान पुलिस चौकी नारीबारी पहुंच चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह से आप बीती बताते वक्त चौकी प्रभारी के शब्दों से मामला विगड़ने लगा। भुक्तभोगी के साथ तब तक बेटी व रिश्तेदारों भी चौकी पहुंच गए चौकी मे ही पुलिस के ऊपर हमला करने वाले के सहयोग करने का आरोप लगाया। चौकी प्रभारी ने आरोपित पिता-पुत्र को थाने ले गई। भुक्तभोगी का मेडिकल कराकर एसीआर दर्ज की गई।
गरूण मिश्र ने बताया मेरा दामाद शुभम दुबे बेटी के विवाह के बाद से ही मारपीट के साथ प्रताडित किया करता था। बहुत समझाने-बुझाने व सामाजिक लोगो से समझौते का प्रयास किया, सभी विफल हुए। बेटी को जान से मारने का प्रयास कर चुका है। विगत २ वर्ष से घरेलू हिंसा व दहेज  का मामला दर्ज है। बीच-बीच में दामाद चोरी-छिपे घर आने, गाली-गलौज और मारपीट करने का प्रयास के साथ अश्लील वीडियो क्लिप भेजने का कार्य किया। पुलिस को कई बार मामले से अवगत कराया, लिखित शिकायत किया। लेकिन नारीबारी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं किया। पुलिस की कार्यशैली को संदिग्ध बताया।
चौकी प्रभारी नारीबारी संतोष कुमार सिंह ने बताया पुलिस के पास जब-जब आए है पुलिस ने कार्यवाही किया है। पिछले मामले मे भी चार्जशीट दाखिल किया गया। दामाद भी आरोप लगाते है। कोई अंनर्गल बाते करे तो क्या किया जाय।

Related posts

Leave a Comment