विराट कोहली ने 1205 दिनों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म किया। उन्होंने 23 नवंबर 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में कमाल कर दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के चौथे दिन (12 मार्च) विराट ने टेस्ट में अपना 28वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75वां शतक लगाया। इसके बाद उन्होंने खास अंदाज में जश्न भी मनाया।कोहली ने नाथन लियोन की गेंद पर फ्लिक करके एक रन लिया और शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने बड़े आराम से जश्न मनाया। पहले विराट जब शतक लगाते थे तो खुशी से उछलते थे। हवा में पंच मारते थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करते। विराट ने सबसे पहले अपना हेलमेट उतारा। फिर ग्लव्स को हाथ से निकाला। उसके बाद कोहली ने गले के चेन में लगे लॉकेट को बाहर निकाला और उसे दर्शकों को दिखाते हुए चूम लिया।दरअसल, कोहली ने वेडिंग रिंग को गले के चेन में लॉकेट की तरह लगा रखा है। वह बेहतरीन पारी खेलने के बाद उस रिंग को चूमते हैं। ऐसा करके कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा को याद करते हैं और उन्हें वह पारी समर्पित करते हैं। एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ भी शतक लगाकर विराट ने ऐसा किया था। उसके बाद टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यादगार पारी खेलने के बाद भी विराट ने रिंग को चूमा था। कोहली ने 2017 में अनुष्का से शादी की थी। वह कई बार बता चुके हैं कि शादी के बाद उनके अंदर कई अच्छे बदलाव आए। इसका श्रेय वह अनुष्का को देते हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह विराट कोहली का दूसरा सबसे धीमा शतक भी है। इस शतक के लिए उन्होंने 241 गेंदों का सामना किया। कोहली का सबसे धीमा शतक 2012 में नागपुर के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आया था। उस मैच में उन्होंने अपने शतक के लिए 289 गेंदों का सामना किया था।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...