प्रयागराज । करनाईपुर- थाना बहरिया में कार्यरत हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार दीवान के ट्रांसफर के अवसर पर मो० अरमान के नेतृत्व में क्षेत्र के सम्मानित लोगो ने माला पहनाकर डीजे बजवाकर उनका स्वागत एवं सम्मान से विदाई किया । इस अवसर पर मूलचंद पासी, अभिषेक यादव , नेता पासी, मनीष पासी, मिथिलेश डॉक्टर, मोहित यादव, अमित यादव, आशीष यादव काका व्यापारी आदि लोग उपस्थित रहे ।
हेड कांस्टेबल का हुआ विदाई समारोह
