प्रयागराज। चिकित्सा विभाग, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में “हृदय रोगों के बारे में मिथक और तथ्य” पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके अतिरिक्त मुख्यालय एवं मण्डल के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विख्यात ह्रदय रोग चिकित्सक डॉ. संजीव शर्मा ने ह्रदय रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सत्र के दौरान डॉ. शर्मा ने हार्ट अटैक एवं हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में बताया तथा इससे जुड़े सामान्य मिथकों जैसे ह्रदय रोग सिर्फ अमीरों की बीमारी है, महिलाओं को ह्रदय रोग नहीं होता, ह्रदय रोग का पता नहीं चल सकता इसलिए इसके विषय में चिंता नहीं करनी चाहिए तथा यदि जेनेटिक है तो हम इससे बच नहीं सकते तथा शाकाहारी लोगों को ह्रदय रोग नहीं होता के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए इससे जुड़े हुए तथ्यों की पूर्ण जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि 80% ह्रदय से सम्बन्धी बीमारियों से नियमित दिनचर्या के द्वारा बचा जा सकता है। उन्होंने ह्रदय रोग की संभावनाओं को रोकने के लिए धूम्रपान से बचाव, संतुलित आहार, शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान देने की सलाह दी।
महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा कि यह सत्र सभी के लिए ज्ञानवर्धक साबित होगा। उन्होंने कहा कि डॉ. शर्मा की जानकारी को हमें अपने जीवन में लागू करना चाहिए तथा उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के सत्रों का नियमित आयोजन सभी को लाभान्वित करता है इसके आयोजन के लिए महाप्रबंधक ने प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. आनंद टंडन को बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में डा. एस के हांडू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।