हुमा कुरैशी को क्यों चुम्मा कुरैशी कहकर पुकारते हैं आयुष्मान खुराना?

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने बताया कि आयुष्मान खुराना उन्हें ‘चुम्मा कुरैशी’ कहकर पुकारते हैं। हुमा कुरैशी की वेब सीरीज Maharani का Season 2 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। सीरीज में हुमा कुरैशी के अलावा Sohum Shah, Amit Sial, Pramod Pathak, Dibyendu Bhattacharya और Anuja Sathe ने अहम किरदार निभाए हैं।

कपिल शर्मा ने शो में हुमा कुरैशी की टांग खींचते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि उनका एक नाम Chumma Qureshi भी है। कपिल शर्मा ने पूछा कि उन्हें यह नाम कैसे मिला? यह सुनकर हुमा कुरैशी बहुत जोर से हंसी और फिर उन्होंने कॉमेडी किंग के सेट पर यह खुलासा किया कि यह नाम उन्हें बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने दिया था।

चुम्मा कुरैशी कहकर पुकारते हैं आयुष्मान
हुमा कुरैशी ने बताया कि वह और आयुष्मान खुराना एक म्यूजिक वीडियो में एक साथ काम कर चुके हैं। हुमा ने बताया कि इस दौरान दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। इसके बाद हुमा कुरैशी ने मजाक-मजाक में आयुष्मान खुराना को Ayush-Man कहकर पुकारना शुरू कर दिया जो कि बहुत हद तक Super-man जैसा साउंड करता है।हुमा कुरैशी ने बताया कि इसके बाद एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने उन्हें Chumma Qureshi कह दिया और वह आज भी उन्हें यही नाम लेकर उन्हें चिढ़ाते हैं। जहां तक वेब सीरीज की बात है तो हुमा कुरैशी ने दोनों सीजन्स के बीच आए गैप के बारे में भी बात की। बता दें कि हुमा कुरैशी की सीरीज का पहला सीजन सुपरहिट रहा था।

Related posts

Leave a Comment