हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली और शिमला समेत कई स्थानों पर जारी हिमपात ने सैलानियों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।कम तापमान के कारण हिमाचल की पहाड़ियों में भरपूर बर्फबारी हो रही है, जिससे नजारा और भी मनोरम हो गया है।बर्फबारी की खबर मिलते ही मैदानी इलाकों के पर्यटकों ने बर्फीले नजारे का आनंद लेने के लिए मनाली और शिमला के रिसॉर्ट्स में बुकिंग करानी शुरू कर दी है।