शंकरगढ के मोदी नगर माँ के दरबार मे सैकडो़ बच्चो और महिलाओं ने लिया भाग
प्रयागराज। हिन्दू संस्कृति और धर्म नवरात्रि में देवी पूजन एवं दशहरे मे असत्य पर सत्य की जीत अधर्म पर धर्म की जीत आदि विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित प्रतियोगिता का आयोजन निश्चित ही युवाओं को अपने धर्म को जानने और बढ़ावा देने का अपने तरह का अनोखा आयोजन इस क्षेत्र का है। जिसमें हमारे आप के आस-पास की छुपी प्रतिभाओं को उभरने के लिए मंच देने का कमेटी का आयोजन हमारे परम्पराओं को जीवांत रखने मे मील का पत्थर साबित होगा। उक्त बातें मोदी नगर शंकरगढ में हिन्दू संस्कृति और धर्म और उत्सवों के विशेषता को बढ़ावा देने वाले प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कही और क्षेत्र वासियों को नवरात्रि पर्व एवं दशहरे की शुभकामनाएं प्रेषित करतें हुए आगे और अच्छा से अच्छा करके अपने माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,मोदी नगर सभासद गोलू, भाजपा आईटी जिला संयोजक शतीश विश्वकर्मा,ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र,धीरेन्द्र मिश्र,रोहित केसरवानी,मोनू चतुर्वेदी,अनुपम सिंह,उमा वर्मा आदि के साथ कमेंटी के लोगों ने बच्चों को गिफ्ट एवं मेडल प्रदान कर शुभकामनाएं दी। भाजपा आईटी जिला संयोजक शतीश विश्वकर्मा ने सभी का परिचय कराते हुए माता के दरबार में स्वागत अभिनंदन किया। कुशल संचालन आयोजक अभिषेक जायसवाल ने करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। शीतल सिंह, मानवी केसरवानी, श्रेयांश केसरवानी, साक्षी केसरवानी, वैष्णवी केसरवानी आदि को सम्मानित किया गया। कमेटी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों युवाओं को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए एवं धार्मिक अनुष्ठानों में अश्लीलता वाले गानों एवं ऐसे नृत्यों को बढ़ावा ना देने व मोदी नगर के एकता व भाईचारा बनाए रखने का शपथ लिया। सभी ने देर रात तक मोदी नगर मे चले भंडारे में मां का महाप्रसाद ग्रहण किया।