प्रयागराज ! उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज द्वारा हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत केन्द्र के क्षेत्रान्तर्गत राज्यों के कक्षा ९ से १२ तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका परिणाम दिनांक 14 अक्टूबर को घोषित किया गया, जिसमें महिमा त्रिपाठी (उत्तर प्रदेश), निशा गुप्ता (बिहार), जूही कनाल (उत्तराखण्ड) क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे तथा अभय कुमार (उत्तर प्रदेश), श्रुति मिश्रा (बिहार), मधु सिंह (उत्तर प्रदेश), सक्षम कंसल (हरियाणा), तन्मय अस्थाना (मध्य प्रदेश), शुभी दुबे (उत्तर प्रदेश) तथा शीतल (उत्तराखण्ड) ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।
उक्त के क्रम में केन्द्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हिमानी रावत-प्रथम, अमित कुमार श्रीवास्तव-द्वितीय व मधुकांक मिश्रा-तृतीय स्थान पर रहे तथा पी.पी.एल। श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन द्विवेदी एवं सुभाष विश्वकर्मा ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।