हाथ जोड़कर सत्य बात मैं
पूरे देश को बता रहा हु,
कई वर्षों की अन्ध भक्ति का
मिला बड़ा सुंदर इनाम,
मेरे संघ संघ देखो खुश है
आज पूरा हिंदुस्तान,,क्यो की
सब से प्यारा सब से सुन्दर
अन्ध भक्ति का मिला इनाम,,,2
आतंकवाद का जबड़ा तोड़ा
उसपर देखो लगा लगाम,
बम धमाका देश मे बन्द हैं
खुशियां मनाये सारा हिन्दुस्तान,
आतंक वादी काप रहे है
सुनकर यारो हिन्द का नाम
सब से प्यारा सब से सुन्दर अन्ध
भक्ति का मिला इनाम,,,,2
जिस कश्मीर को बनके हउवा
बिरयानी खाता था कउवा ,
उस कश्मीर में देखो तिरँगा
बड़े शान से फहराया हैं, जिस
दोगली 370 धारा पर देश द्रोहियो को
घमंड था उस धारा को हटा दीया
देखो सदा के खातिर मिटा दिया,
इसलिए मैं कहता हूं,सब से प्यारा
सब से सुन्दर अन्ध भक्ति का मिला इनाम,,,,,2
धरती पुत्र राष्ट्भकतों ने बहुत
दिया अपना बलिदान , जय भारत
जय भारती दिल मे बसे थे प्रभु श्री राम, उन सभी भकतो के
भाव को अब देखो मिला सही
इनाम , एक तरफ भगवा लगराये
एक तरफ बढ़ी तिरँगे की शान ,
सब से सुन्दर सब से प्यारा अन्ध भक्ति का मिला इनाम,,,,2
पापी पाक कुकर्मी के मुँह
पर सर्जिकल इस्ट्राइक कर
मारा गजब तमाचा हैं, पूरे विश्व
में नीच पाक का देखो बना तमासा है, चीन की आँखे भीतर
धस गई उसको भी सबक सिखाया हैं, अन्ध भक्ति का
बड़ा ही सुन्दर तोहफा देखो
हम सब ने आया हैं,,,,,2
विश्व गुरु बनने की राह पर
देखो कदम बढ़ाया हैं, सच
कहता हूं आज मैं दिल से
उमीद से ज्यादा
हम सब से सुंदर इनाम पाया हैं,
देश का बच्चा बच्चा दर्खो
जय भारत जय भारती का सुंदर
नारा लगाया हैं, देखो यारो अन्ध भक्ति का हम ने क्या सुन्दर तोहफा पाया हैं,,2
गंगा भी निर्मल होगई, दिप उत्सव
भी मनाया हैं, धर्म सनातन के गौरव को देखो क्या खूब बढ़ाया हैं
हर सनातनी मन से हर्षित हैं
क्या सुन्दर तोहफा पाया हैं ,
जय जय श्री राम का नारा दिल
से सभी ने लगाया हैं, देखो अन्ध
भक्ति का कितना अनमोल तोहफा पाया हैं,जय जय श्री राम
का नारा हम ने दिल से लगाया हैं,,,,,2
कवी : रमेश हरीशंकर तिवारी
( रसिंक बनारसी )