सेंट्रल एकेडमी स्कूल सराय इनायत, प्रयागराज में हिंदी भाषा दिवस पर भव्य आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि पंडित रामनरेश पिंडीवासा, नगर प्रधान केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद, रहे। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा जोड़ती है तोड़ती नहीं । इस कार्यक्रम में स्वरचित काव्य पाठ, सुलेख, निबंध, व्याख्यान व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। गणेश वंदना से अपनी बात प्रारंभ करते हुए डॉ एस0 के0 तिवारी, निदेशक सेंट्रल अकादमी, प्रयागराज, ने हिंदी को व्यापक रूप में प्रचारित प्रसारित करने पर बल दिया एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कविता का पाठ करते हुए हिंदी में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि शंकरदेव त्रिपाठी, प्रांत संस्कृत प्रमुख काशी प्रांत, ने राजभाषा हिंदी के उन्नयन एवं विकास पर चर्चा किया तथा आज के दिन से सभी को शत प्रतिशत हिंदी में कार्य करने का आग्रह किया।हास्य कवि नजर इलाहाबादी उर्फ दिनेश पांडे एवं शैलेंद्र मधुर जी ने कविता पाठ किया।सभी बच्चे काव्य पाठ सुनकर बहुत आनंदित हुए एवं तालिया के द्वारा अपना आनंद व्यक्त किया। कुशल मंच संचालन रामकृष्ण द्विवेदी ने किया।प्रधानाचार्य, सेंट्रल एकेडमी स्कूल सराय इनायत, श्रीमती ऋचा त्रिपाठी के द्वारा सभी अतिथियों, कवियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम में आनंद पांडेय (प्रधानाचार्य सेंट्रल अकैडमी झूंसी ब्रांच), आलोक शर्मा, स्तुति शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...