हार से मायूस रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात, बोले- आज थी गुजरात और Shubman Gill की रात

आईपीएल 2023 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को हरा दिया। हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि ईशान किशन के चोटिल होने से पूरा लाइन अप बदल गया। शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उम्मीद करता हैं कि वह इस फॉर्म को आगे भी जरी रखेंगे।दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। शुभमन गिल ने 60 गेंद पर 129 रन की लाजवाब पारी खेली। इसके जबाव में मुंबई इंडियंस 18.3 ओवर में 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। रविवार 28 मई को अहमदाबाद में ही चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला होगा।

क्वालीफायर-2 में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “हम पावरप्‍ले में अच्‍छा करना चाहते थे, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। शुभमन गिल ने यहां पर बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाजी की है, जो काबिले तारीफ है। ईशान किशन की चोट लगी और इससे हमारा पूरा लाइन अप बदल गया।”

‘शुभमन गिल की थी रात’

रोहित ने आगे कहा, “जहां से हम चले थे और यहां तक पहुंचे तो यह हमारे लिए अच्‍छा है, बल्‍लेबाजी हमारी अच्‍छी रही है। गेंदबाजी की बात करें तो हर कोई यहां पर जूझा है, हमने तो पिछले कुछ मैचों में भी अच्‍छी गेंदबाजी की थी, लेकिन इसका श्रेय तो शुभमन को देना चाहिए। उम्‍मीद है कि वह इस फॉर्म को आगे भी रखेंगे। जहां तक टिम डेविड की बात है तो हम प्‍लान के मुताबिक चल रहे थे, लेकिन सच में आज गुजरात का दिन था।”

Related posts

Leave a Comment