टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम 1992 का इतिहास दोहराने से चूक गई। वहीं, इंग्लैंड ने 30 साल पुराना बदला पूरा कर लिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे, लेकिन इंग्लैंड की टीम को इस लक्ष्य का पीछा करने में 19 ओवर लग गए और पांच विकेट भी गिर गए। छोटे स्कोर का बचाव करते हुए पाकिस्तानी टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अब पूरी दुनिया में पाकिस्तान के गेंदबाजों की तारीफ हो रही है।
क्रिकेट जगत के दिग्गज भी पाकिस्तान के गेंदबाजों के कायल हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि अगर इंग्लैंड की पारी के 13वें ओवर में शाहीन अफरीदी चोटिल नहीं होते और अपने बाकी दो ओवर में गेंदबाजी कर पाते तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। पाकिस्तान को 1992 में विश्व कप जिताने वाले इमरान खान ने भी कहा है कि पाकिस्तान के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।
फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद इमरान ने कहा “लंबे समय के बाद मैने क्रिकेट देखा। खासतौर पर मैं यह कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान के पास दुनिया का बेस्ट फास्ट बॉलिंग अटैक है। हमारी टीम इस समय दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक है। फाइनल मुकाबले में शाहीन का चोटिल होना बड़ा इम्पैक्ट डाल गया।”
इमरान ने आगे कहा “मैं हमेशा अपनी टीम को कहता हूं कि हमें मैच की अंतिम गेंद तक लड़ना चाहिए और हमारी टीम ने वही किया। मुझे पता है कि मेरी कौम इस समय पाकिस्तान की हार के सदमे से गुजर रही है। हार जीत खेल का हिस्सा है। शाहीन अफरीदी अच्छा खेल रहे थे। जिस तरह से पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची उसके लिए बधाई।”