हाय बिजली! भीषण गर्मी के बीच बिजली की किल्लत बढ़ी, लोग बेहाल

बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों मे भारी आक्रोश
लालापुर, प्रयागराज। सूरज की तपिश और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। इस बीच कई कई घंटे तक हुई अघोषित कटौती ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं।
वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से जहां लोग बेहाल हैं, तो वहीं जनपद के लालापुर क्षेत्र मे बिजली की बेतहाशा कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या लोगों को रूला दे रही है।ऊपर से रात भर लगातार ट्रिपिंग और अंधाधुंध विद्युत कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। क्षेत्र में हो रही बेतहाशा विद्युत कटौती से इस भीषण गर्मी में लोग उबले जा रहे हैं। सुबह जैसे ही सूर्य की किरणों का तेज बढ़ता है वैसे ही बिजली भी अपना रंग दिखाना शुरू कर देती है।लोगों को गर्मी में कही भी आराम नहीं मिल रहा है।अंदर रहे तो गर्मी से बेहाल बाहर रहे तो लू लगने का डर। पसीने से तर बतर लोग हाथ में बेना लेकर किसी तरह दिन-रात काट रहे हैं।सबसे बड़ी समस्या पेयजल को लेकर हो रही है। विद्युत विभाग मनमाने तरीके से विद्युत कटौती कर रहा है।बिजली आ भी रही है तो बार-बार ट्रिपिंग ने रुला कर रख दिया है। दिन में तो कटौती हो ही रही है रात में भी भीषण कटौती किए जाने से परेशानी और बढ़ती जा रही है। बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है। दिनभर में 15 से 20 बार बिजली ट्रिप हो रही है और रात भर ट्रिपिंग लगी रहती है, लेकिन इस भीषण समस्या को देखने वाला कोई नहीं है।बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी परेशान हैं। और मौजूदा सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
बिजली कटौती से लोग हो रहे बीमार
गर्मी व उमस में बिजली कटौती से नींद पूरी नहीं हो पा रही है इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। उपभोक्ता झुंझला जा रहे हैं।व्यापारियों का धंधा भी प्रभावित हो रहा है।तमाम लोग डायरिया व अन्य बीमारी की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। लालापुर क्षेत्र में बिजली के जर्जर तार व खंभों के सहारे मौत दौड़ रही है, जो आए दिन हादसे का कारण बन रही है। कहीं फसल जल रही है तो कहीं मवेशी व लोग, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।स्थिति यह है कि कई जगहों पर तो खंभे झुक गए हैं उसी के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है।नागरिकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।आए दिन फसलें जल रही हैं।ऐसे में ग्रामीण पल-पल किसी बड़ी दुर्घटना से सहमे रहते हैं मगर विद्युत विभाग व जिला प्रशासन के लोग इस दिशा में मूक दर्शक बने हुए हैं।शायद उन्हें भी किसी घटना का इंतजार है। क्षेत्र में कई जगहों पर हाईटेंशन तार के कई खंभे काफी दिनों से टूट कर झुके हुए हैं लेकिन आज भी बिजली इन्हीं खंभों के सहारे दौड़ रही है।

Related posts

Leave a Comment