शादी प्रोग्राम से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे पांचों मृतक
लालगोपालगंज/ प्रयागराज । रविवार की रात हंडिया कोखराज नेशनल हाईवे पर गांउघाट के सामने अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो गई टक्कर से एक ही बाइक पर सवार पाँच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया रात का फायदा उठाते हुए वाहन चालक भागने में सफल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है । नवाबगंज इलाके के बुदौना गाव निवासी राम सरन पाल 60 बेटा लल्लू पाल 35 स्याम 30 नाती अर्जुन पाल 11 राम चन्द्र पाल उर्फ उटहरा 55 पाँचो एक मोटरसाकिल पर सवार होकर प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र में रिस्तेदार के घर शादी प्रोग्राम में गए थे । बताया जाता है कि रात करीब दस बजे प्लेटिना बाइक पर सवार होकर सभी घर के लिए रवाना हुए थे हंडिया कोखराज हाइवे पर गऊघाट के सामने पहुचे थे तभी उनकी किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई घटना की जानकारी होने पर स्थानीय चौकी प्रभारी मुन्ना सिंह कुशवाहा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे। शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम को लिए भेज दिया । उधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।