प्रयागराज। अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के चलते आज सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित रहा। अदालतें बैठी परन्तु अधिवक्ताओं की गैर मौजूदगी के चलते जरूरी कार्य निपटा कर जज अपने-अपने चेम्बरों में लौट गये।
उ.प्र बार काउंसिल के आह्वान पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित कर सदस्यों से सहयोग मांगा था। अधिवक्ताओं के खिलाफ हत्या व हिंसक घटनाओं व कल्याणकारी योजनाओं की राज्य सरकार द्वारा अनदेखी करने के विरोध में बार काउंसिल ने प्रदेश व्यापी विरोध का आह्वान किया था।
सोमवार सुबह से बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र गांधी, महासचिव जे बी सिंह, पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन संतोष कुमार मिश्र सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। पहले से प्रस्ताव की सूचना के चलते अधिवक्ताओं की उपस्थिति आम दिनों की तुलना में काफी कम थी। किन्तु फोटो आईडी सेन्टर पर वादकारियों की भीड़ देखी गयी।
महासचिव पद पर विजयी हुए प्रभाशंकर मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने न्यायमूर्ति गण से सहयोग मांगा।