हाईकोर्ट में अस्पताल की मांग को लेकर जारी क्रमिक अनशन समाप्त

मुख्यमंत्री व महापौर के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ क्रमिक अनशन

प्रयागराज।उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे आधुनिक अस्पताल संघर्ष समिति द्वारा संयोजक बैरिस्टर सिंह अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद के नेतृत्व में विगत कई वर्षों से आधुनिक अस्पताल के निर्माण की मांग की जा रही है। तत्पश्चात् संयोजक बैरिस्टर सिंह, अधिवक्ता के नेतृत्व में बीते १६ अगसत से जारी क्रमिक अनशन समाप्त हो गया।
बता दें कि महापौर गणेश केसरवानी और राजेश कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य कौशांबी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अस्पताल निर्माण की बात मानने पर क्रमिक अनशन खत्म किया गया। इससे पूर्व अजीत प्रताप सिंह कुशवाहा, अधिवक्ता के द्वारा क्रमिक अनशन का नौवां दिन अनशनकारियों को माल्यार्पण कर क्रमिक अनशन प्रारम्भ किया गया था। क्रमिक अनशन बृजेश निषाद के नेतृत्व में सुनील कुमार, ओम प्रकाश वर्मा, महेश प्रसाद, संजय कुमार कुशवाहा, पवन कुमार यादव, ज्योति भूषण, दीपक शुक्ला, विवेक सिंह, सुभाष चन्द्र यादव, विपिन कुमार, देवेन्द्र प्रताप सिंह, अरविन्द कुमार मौर्य, हरपाल सिंह, राय साहब यादव, आर०यू० रेनु दिक्कू तथा अजय यादव, प्रमोद कुमार मौर्या, मधुकर कुशवाहा एवं अनेक महिला अधिवक्ता बैठी। आधुनिक अस्पताल संघर्ष समिति के संयोजक बैरिस्टर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन को ज्ञापन भेजा गया था जिसमें १०० बेड का आधुनिक अस्पताल माननीय उच्च न्यायालय के लिए मांग की गयी थी। उक्त प्रकरण में संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय में दिनांक १०.०८.२०२३ को अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव स्वास्थ्य परिवार कल्याण को उक्त प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। मुख्यमंत्री से वार्ता कर प्रयागराज के मेयर गणेश शंकर केसरवानी ने सभा में सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आकर सभा का सम्बोधित करते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय हेतु ५० बेड की आधुनिक अस्पताल निर्माण के लिए सरकार उचित कदम उठा चुकी है और उच्च न्यायालय के नजदीक स्थान चयन कर आधुनिक अस्पताल का निर्माण अविलम्ब किया जायेगा और साथ ही साथ अनशनकारियों को जूस पिलाकर क्रमिक अनशन को समाप्त कराया गया। राजेश कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, कौशाम्बी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता हो चुकी है और शीघ्र ही उच्च न्यायालय के लिए ५० बेड का आधुनिक अस्पताल शुरु होगा। इसी आश्वासन के साथ आज का क्रमिक अनशनकारी हास्पिटल के निर्माण तक अपना क्रमिक अनशन स्थगित कर दिये। उक्त जानकारी बैरिस्टर सिंह, अधिवक्ता एवं संयोजक आधुनिक अस्पताल संघर्ष समिति उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Related posts

Leave a Comment