हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा माघ मेला क्षेत्र में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज। शुक्रवार को 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सुबह 09:00 बजे माघ मेला स्थित हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के शिविर में ध्वजारोहण अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रेस अमरेन्दु सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद में सुबह 10:30 बजे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व महासचिव नितिन शर्मा द्वारा कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में झण्डारोहण किया गया। इस दौरान झण्डारोहण के अवसर पर अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता,श्रीनाथ त्रिपाठी सदस्य, बार काउन्सिल ऑफ इण्डिया, प्रशान्त सिंह ‘अटल’, सह-अध्यक्ष, राज्य विधिज्ञ परिषद, उत्तर प्रदेश सहित हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारीगण एवं अनेक गणमान्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे। झण्डारोहण के पश्चात हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं संचालन आशुतोष पाण्डेय (उपाध्यक्ष) व सर्वेश कुमार दुबे (संयुक्त सचिव प्रशासन) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में सुश्री प्रीति द्विवेदी, कार्यकारिणी सदस्य द्वारा सरस्वती वन्दना पाठ किया गया तथा सर्वश्री अजय सिंह संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, अमित जौनपुरी, योगेश ओझा “झमाझम”, रूचि सिंह, त्रयम्बक पाण्डेय उर्फ कमल प्रतापगढ़ी, नरेन्द्र सिंह, पवन पाण्डेय, अरविन्द सिंह तथा गुलाब सिंह यादव, कार्यकारिणी सदस्य द्वारा अपनी कविताओं से तथा अरविन्द श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से, उपस्थित सम्मानित अधिवक्तागण भाव-विभोर हो गये। महासचिव ने कहा कि इस अवसर पर आप सभी गणमान्य अधिवक्ताओं की उपस्थिति से मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। मैं आप सभी का हृदय से
स्वागत एवं अभिनन्दन करता हूँ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित के० श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अधिवक्ता बन्धुओं व कवियों का भी हृदय से आभारी हूँ जिन्होंने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है। कार्यक्रम में आये सभी सम्मानित अधिवक्ता बन्धुओं एवं कवियों का हृदय से स्वागत एवं अभिनन्दन करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अधिवक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज के दिन हम लोगों को कुछ न कुछ प्रण लेना चाहिए और इसी अनुक्रम में उन्होंने कहा कि यदि मुझसे या मेरी कार्यकारिणी से किसी को किसी तरह की ठेस
पहुँची हुई हो तो मैं सम्पूर्ण कारिणी की तरफ से क्षमा प्रार्थी हूँ और मुझे आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप लोग मुझे क्षमा करेगें। संयुक्त सचिव प्रेस अमरेन्दु सिंह ने उपस्थित सभी सम्मानित अधिवक्ताओं व अतिथियों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान में लोकतन्त्र व न्यायपालिका के सजग प्रहरी के रूप में अधिवक्ता ही लगातार संविधान को मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
उक्त अवसर पर अमित के० श्रीवास्तव (अमित कुमार) वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सर्वश्री आशुतोष पाण्डेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन (उपाध्यक्षगण), सर्वेश कुमार दुबे (संयुक्त सचिव, प्रशासन), अजय सिंह, (संयुक्त सचिव लाइब्रेरी), अमरेन्दु सिंह, (संयुक्त सचिव प्रेस), अंजना चतुर्वेदी, (संयुक्त सचिव महिला), प्रीति द्विवेदी, सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अरविन्द कुमार सिंह, अरूण कुमार त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र (नगरहा), सुधीर कुमार केसरवानी, साइमा सहर, अनिरूद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्र, गुलाब सिंह यादव एवं अनिल प्रताप सिंह (कार्यकारिणी सदस्यगण) सर्वश्री ए०सी० तिवारी (पूर्व महासचिव), रजनी कांत राय, प्रमोद कुमार सिंह, सन्तोष कुमार मिश्र, बलवन्त सिंह, प्रशान्त सिंह, सोमेश कुमार श्रीवास्तव, सुभाष यादव सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment