प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर 16 जनवरी को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया है ।
बार काउंसिल ने प्रदेश में आये दिन अधिवक्ताओं की हत्याओं को लेकर विरोध जताते हुए प्रदेश व्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। जिस पर बार की कार्यकारिणी ने यह प्रस्ताव पारित किया है। संयुक्त सचिव प्रेस सर्वेश दुबे ने बताया कि प्रस्ताव की प्रति मुख्य न्यायाधीश सहित सभी न्यायमूर्तिगण को प्रेषित की गई है। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पांडेय तथा संचालन महासचिव जे बी सिंह ने की।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र गांधी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र नाथ, श्रीकांत केशरवानी, अजीत कुमार यादव, विजय सिंह सिंगर, संयुक्त सचिव प्रेस सर्वेश कुमार दुबे, संयुक्त सचिव महिला नीलम शुक्ला, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य आंचल ओझा, शिवांगी भार्गव, अजय कुमार मिश्र, सन्तोष कुमार मिश्र, इंदु शेखर त्रिपाठी, अभिषेक कुमार सरोज, अशोक कुमार मिश्रा उपस्थित थे।
बार काउंसिल के प्रस्ताव का हाईकोर्ट में स्थित विभिन्न अधिवक्ता संगठनों ने भी समर्थन किया है। जिसमें उ.प्र जूनियर लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एमके तिवारी, सचिव जीपी सिंह, यंग लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्तोष कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष बीडी पांडेय, जयप्रकाश त्रिपाठी, आरपी तिवारी, धनंजय कुमार, दिनेश चंद्र त्रिपाठी, अधिवक्ता समन्वय समिति के अध्यक्ष बीएन सिंह, सीबी सिंह, प्रयागराज अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एनके चटर्जी, महासचिव राजेश त्रिपाठी, आदर्श अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शरद चंद्र मिश्र, महासचिव सभाजीत सिंह आदि शामिल है। संगठनों ने राज्य सरकार से अधिवक्ताओं की आए दिन की जा रही हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और अधिवक्ता सुरक्षा कानून प्रदेश में लागू करने की भी मांग की है।