हाइपरटेंशन दिवस पर हुई संगोष्ठी

फाफामऊ/ प्रयागराज।
विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर बाईपास फाफामऊ स्थित विनीता हॉस्पिटल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ गिरीश ओझा ने की चर्चा में जाने-माने चिकित्सक शामिल हुए जिनमें डॉक्टर बिंदु विश्वकर्मा डॉ विनीता विश्वकर्मा डॉ आर के शर्मा डॉ माबूद खान डॉ उत्तम प्रकाश पटेल डॉक्टर प्रदीप भंडारी आमिर खान इंदु यादव डॉक्टर के के सिंह राजवीर सिंह डॉ शिवम् मिश्रा डॉ अलका भंडारी मुख्य रूप से शामिल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ गिरीश ओझा ने अपने संबोधन में उच्च रक्तचाप के लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दें और बताया कि उच्च रक्तचाप वाले अधिकांश रोगियों में इसके कोई लक्षण दिखाई नहीं देते लेकिन उच्च रक्तचाप के लगातार बने रहने से परिणाम काफी गंभीर हो जाते हैं उन्होंने अपने संबोधन में आगे बताया कि उच्च रक्तचाप से किडनी थायराइड या एड्रिनल ग्रंथि में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती अत्यधिक पेन किलर खाने से भी उच्च रक्तचाप की समस्या हो सकती है अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पैदल चलना चाहिए साइकिल चलाना चाहिए और मोटरसाइकिल और कार का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए जिससे हमारा मोटापा नियंत्रित रहे और जीवन शैली में बदलाव करके हाइपरटेंशन को नियंत्रित किया जा सकता है तथा शराब और धूम्रपान को भी पूर्ण तरीके से बंद करना चाहिए उन्होंने लोगों से जागरूक रहने और स्वस्थ रहने तथा समाज के अन्य लोगों को भी स्वस्थ रखने में अपना योगदान करने को कहा

Related posts

Leave a Comment